अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) की विशेष अदालत (Special Court) ने फेथ बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर की अग्रिम जमानत (Anticipatory bail) याचिका खारिज कर दी है। फेथ बिल्डर के मालिक राघवेंद्र सिंह ने कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल लगाई थी। विशेष न्यायाधीश धमेन्द्र टाडा की कोर्ट ने राघवेंद्र तोमर को 20 जनवरी 2023 को कोर्ट में हाजिर होने के लिए आदेश दिया है।

दरअसल, भोपाल की विशेष कोर्ट ने फेथ बिल्डर (Faith Builder) के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ 10 जनवरी को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जिसे लेकर अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी। कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी रखने की बात कही है। अब 20 जनवरी को कोर्ट में राघवेंद्र सिंह तोमर को हाजिर होना होगा।

बता दें कि यह पूरा मामला बर्खास्त आईएएस दंपती जोशी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़ा है। तोमर निवास हाउस नंबर-3 विंडसर फेज-1 कोलार रोड के रहने वाले राघवेंद्र सिंह तोमर भोपाल में मेसर्स फेथ क्रिकेट क्लब (M/s Faith Cricket Club) चलाते हैं। ईडी (Enforcement Directorate) की जांच में सामने आया था कि तोमर के भी जोशी दंपति से संबंध थे। मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान मार्च 2021 में ईडी ने जोशी दंपति की करीब 1.49 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी।

MP में मंत्री के करीबी बिल्डर तोमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: इस दिन कोर्ट में हाजिर होने के आदेश, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

फेथ ग्रुप (Faith Group) के प्रमोटर और मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर और मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया (Arvind Singh Bhadoria) के बीच दोस्ती है। फेसबुक पेज (Facebook) पर दोनों की कई तस्वीरें हैं। मंत्री अरविंद भदौरिया राघवेंद्र को अपना छोटा भाई बताते हैं।

फेथ बिल्डर्स से मालिक राघवेंद्र सिंह के भोपाल और इंदौर स्थित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स (Income Tax) की छापेमारी हो चुकी है। राघवेंद्र सिंह तोमर मूल रूप से मुरैना जिले (Morena) की पोरसा तहसील के छेरिया गांव के रहने वाले हैं। तोमर के पिता परमल सिंह तोमर आईपीएस (IPS) थे, वे आईजी (IG) के पद से सेवानिवृत्त (Retired) हुए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus