CG News: प्रतीक चौहान. सिटी कोतवाली के एक ज्वेलर्स को फोन पर कथित नक्सलियों ने धमकी दी है. ज्वेलर्स कोर फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा है कि नक्सली भानू और विनोद उसकी दुकान लुटने आज आएंगे. इस धमकी के बाद ज्वेलर्स दहशत में है और इस मामले में उन्होंने बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाने में फोन धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये फोन सतीश्री ज्वेलर्स के संचालक विकास सोनी को आया था. उनकी सदर बाजार में सतीश्री ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. सूत्रों के मुताबिके ये फोन उन्हें  7462029437 नंबर से आया था. लल्लूराम डॉट कॉम ने जब ये नंबर ट्रू कॉलर में सर्च किया तो ये नंबर संजय नाम से किसी मोबाइल में सेव होने की जानकारी मिली.

हालांकि इस अंजान नंबर से आए कथित नक्सली के फोन के बाद ज्वेलर्स मालिक दहशत में है. वहीं पुलिस की पड़ताल में ये भी पता चला है कि इसी नंबर से एक और ज्वेलर्स को भी धमकी भरा फोन उक्त कथित नक्सली ने किया था. हालांकि बिलासपुर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर फोन करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.