लखनऊ. लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कस्बे के मोहल्ला सरैंया में दूषित पानी पीने से पांच बच्चों की मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि पांच बच्चों की मौत और नौ के बीमार होने की खबर दुखद है. पेयजल जैसी बुनियादी जरूरत पूरी न कर पाने वाली भाजपा सरकार के लिए यह आत्मलोचना का गंभीर विषय है, विपक्ष द्वारा आलोचना का नहीं.
बता दें कि लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी के मोहल्ला सरैंया में उल्टी दस्त और बुखार से पांच बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. पिछले कई दिन से स्वास्थ्य से लेकर तहसील और पालिका प्रशासन के लोग मोहल्ले का भ्रमण कर साफ सफाई के साथ बच्चों का टीकाकरण तक करवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – दूषित पानी पीने से 15 दिनों में यहां हुई 5 बच्चों की मौत, 9 गंभीर, मचा हड़कंप
अब तक 231 लोगों का सैंपल लेकर 172 लोगों की जांच कराई गई, जो निगेटिव रही. सोमवार को सीएमओ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एसडीएम पंकज श्रीवास्तव और ईओ गुंजन गुप्ता मोहल्ला सरैया पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर बीमार बच्चों के बारे में जानकारी लेकर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक