शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की बैठक और चुनावी प्रणाली को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं के टिकट कटने को लेकर सियासी चुटकी ली है. पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के टिकट को लेकर चिंता जताई है.

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी की बैठक और चुनावी प्रणाली पर कहा कि मतलब 14 विधायकों को भी टिकट नहीं मिलेगा. मुझे चिंता है रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल की, क्या उन्हें भी टिकट नहीं मिलेगा.

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर कहा कि सांसद अरुण साव पहले जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज का पैसा दिला दे. केंद्र सरकार ने कौन सा ऐसा हिस्सा दे दिया, जो सभी को मिलता है, वहीं हमें भी मिलता है. छग का योगदान क्या कम है, हमने बिजली दी, जितना हमें मिल रहा वो कम है.

वहीं राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर जाने से रोक जाने पर कहा कि पहले कोरोना बता रहे थे, दिल्ली में कौन सी सुरक्षा दी गई. 2 साल हो गए 370 हटाए. जम्मू कश्मीर में अब तो अमन चैन है. भाजपा केवल पदयात्रा को रोकना चाहती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus