Punjab News. जीरकपुर में सफाईकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है. मंगलवार को हड़ताल के दूसरे दिन कर्मचारियों ने पंजाब सरकार और नगर परिषद के अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की और अपनी मांग दोहराई.

म्यूनिसिपल वर्कर्स वेलफेयर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान प्रदीप सूद, दफ्तर के प्रधान रविंदर पाल, गारबेज कलेक्टर यूनियन के प्रधान सुलतान और शमशेर सिंह का कहना है कि जब तक सफाईकर्मियों को पक्का नहीं जाएगा, तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदारी प्रथा भी बंद होनी चाहिए.

कर्मचारियों की मांग :

  • नई भर्ती
  • काम करते समय अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों को नौकरी दी जाए.
  • नया पे स्केल लागू किया जाए.
  • डीए की बकाया राशि दी जाए.

कोई कार्रवाई ना होने की वजह से की हड़ताल

बता दें कि सफाईकर्मियों ने हड़ताल करने से पहले नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, प्रधान और विधायक को कई बार पत्र लिखा था. लेकिन अधिकारियों की ओर से किसी भी प्रकार का प्रतिक्रिया नहीं दी गई. जिसके बाद सफाईकर्मियों के ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है.

सफाईकर्मियों के मुताबिक पिछले साल भी नियमित करने को लेकर पत्र सौंपा गया था. वहीं पिछले 18 से 20 सालों से कर्मचारी नगर परिषद जीरकपुर में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार यदि नियमित नहीं कर सकती तो कम से कम उन्हें 25 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाए. सफाईकर्मियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तो मजबूरन हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकारी की होगी.