शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal)के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है। आज से राजधानी में कोविशील्ड (Covishild) के टीके लगेंगे। वैक्सीन लगाए जिन्हें 6 महीने से अधिक समय हुआ उन्हें प्रिकॉशन डोज (pre-caution dose) लगाया जाएगा। कोविन पोर्टल से ऑनलाइन पंजीयन (Online registration) करवा कर सीधे स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीका लगवा सकते हैं। राजधानी में 18 स्वास्थ संस्थाओं में कोवीशिल्ड के टीके लगाए जाएंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज जबलपुर दौरा है। सीएम शाम 5 बजे भोपाल से जबलपुर रवाना होंगे। वे शाम 5:35 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। सीएम शाम 6 बजे अदिति लॉन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।सीएम शाम 7 बजे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जबलपुर सर्किट हाउस में बैठक लेंगे।रात 8 बजे जनप्रतिनिधियों और जनता से संवाद करेंगे। सीएम रात 10:20 बजे जबलपुर से भोपाल पहुचेंगे।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन ‘पुड़िया’: राजधानी भोपाल में खुलेआम बिक रहा नशा, लेकिन पुलिस को खबर नहीं, देखिए VIDEO
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज मुरैना दौरे पर रहेंगे।सुबह 9.10 बजे दिल्ली से मुरैना पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे बीजेपी जिला कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 1 बजे मुरैना से दिमनी विधानसभा पहुंचकर मकर संक्रांति उत्सव में शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे इंदौर, झाबुआ और भोपाल दौरे पर रहेंगे। आज झाबुआ में जन आक्रोश रैली में शामिल होंगे।कल इंदौर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 20 जनवरी को भोपाल में युवक कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे।
में जुटी हुई है।
ग्वालियर में मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स का आज चुनाव है। चेम्बर भवन में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
चुनाव में 3110 व्यापारी सदस्य मतदान करेंगे। शाम 7 बजे मतगणना शुरू होगी और रात 12 बजे परिणाम घोषित होंगे। यहां व्हाइट हाउस और क्रिएटिव हाउस के बीच में मुकाबला है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक