जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से जोधपुर का सफर आसान हो जाएगा। चार साल बाद इन दोनों बड़े शहरों के बीच एक बार फिर हवाई सेवा बहाल किया जा रहा है। फरवरी में यात्री जयपुर से सीधे जोधपुर तक हवाई जहाज में सफर कर पाएंगे। अगस्त 2018 में जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा बंद हो गई थी। इसके बाद कोरोना काल के कारण यह दोबारा शुरू नहीं हो सकी।

दो फरवरी से शुरू होगा सफर
वर्ष 2020 में विंटर शिड्यूल में स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी ने एक फ्लाइट शामिल की थी, लेकिन कम यात्रीभार के कारण उसे शुरू नहीं किया जा सका। उसके बाद अब इंडिगो एयरलाइन कंपनी 2 फरवरी से जयपुर से जोधपुर के बीच हवाई सेवा शुरू कर रही है।

एक घंटे का होगा सफर
जयपुर से जोधपुर के बीच यह फ्लाइट सुबह 9.55 बजे जोधपुर से रवाना होकर महज एक घंटे में जयपुर पहुंच जाएगी। वापसी में जयपुर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। पता चला है कि, इस फ्लाइट का न्यूनतम किराया करीब तीन हजार रहेगा। एयर ट्रैफिक के अनुसार इसमें फेरबदल हो सकता है।