मनोज यादव, कोरबा. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में देसी शराब की बोतलों में कभी मेंढक तो कभी सांप मिलने की खबरें देखने सुनने को मिलती रही है. फिर से एक बार हरदी बाजार कॉलेज चौक स्थित देसी शराब दुकान में शराब लेने गए 2 दोस्तों को सीसी के अंदर मरा हुआ मेंढक मिला. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बता दें कि, एक बार फिर से हरदी बाजार कॉलेज चौक स्थित देसी शराब दुकान में मनगांव निवासी दो दोस्त शराब पीने पहुंचे हुए थे. दोनों देसी मदिरा दुकान से लेकर घर आए और जैसे ही शराब गिलास में डाली तो सीसी के अंदर मरा हुआ मेंढक तैरता दिखा. जिसके बाद उसकी फोटो खींचकर वायरल कर दिया.

इससे पहले आबकारी अधिकारी जीएस पैकरा ने बताया था कि, ऐसे मामलों में डिस्टलरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्राचार किया गया है.

हालांकि, इससे पहले भी कोरबा जिले की कुसमुंडा क्षेत्र में बीते दिनों शराब की दुकान में देसी शराब की बोतल से राजश्री गुटका पाउच मिलने की खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी. वहींं पामगढ़ के सोनसरी गांव में वीरेंद्र दास को शराब के बोतल में मरा हुआ सांप मिला था.