अजमेर. दवा व्यापारी से दो करोड़ रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार एसओजी की ASP दिव्या मित्तल की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है। दिव्या मित्तल के खिलाफ अब आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उदयपुर की पुलिस ने आरोपी एएसपी के रिसॉर्ट से अवैध शराब मिलने के मामले में आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है। एसीबी को दिव्या के रिसॉर्ट की सर्च के दौरान अवैध शराब और एक पट्टा (थानों में पहले बदमाशों की पिटाई के काम में लिया जाता था) भी मिला है।
शराब की बोतल मिली
अम्बामाता थानाधिकारी रविंद्र चारण ने बताया कि एसीबी राजसमंद के एएसपी अनूपसिंह की रिपोर्ट पर दिव्या और रिसॉर्ट संचालनकर्ता सुमित कुमार पर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है। रिसोर्ट में अलग-अलग ब्रांड की 79 बोतल शराब बरामद हुई, जो आबकारी एक्ट के अनुसार क्षमता से अधिक है।
तीन दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा
एसीबी टीम को दिव्या के घर की सर्च में घर पर कई प्लॉट व जमीन के दस्तावेज मिले हैं। वहीं एसीबी टीम ने मित्तल को मंगलवार को अजमेर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया गया। आरोपित को अब 20 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
होगा निलंबन
नियमानुसार सरकारी अधिकारी-कर्मचारी का किसी भी मामले में गिरफ्तार होने के 48 घंटे बाद निलंबन होता है। रिश्वत मांगने वाली एएसपी दिव्या को भी नियमानुसार गुरुवार को निलंबित किया जा सकता है।