India VS NZ Match in raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए टिकट की मारा-मारी जारी है. महज 5 मिनट में सारी टिकटें फिर बिक गईं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि क्या वाकई बिक गई या फिर कोई बड़ा गेम हो रहा है. कहीं क्रिकेट मैच की टिकटों को लेकर कोई बड़ा खेल तो नहीं खेला जा रहा है, जिससे खेल प्रेमियों को टिकट लेने में परेशानियां हो रही हैं.
खेल प्रेमियों के मुताबिक वेबसाइट में ऑनलाइन टिकट बुकिंग में दिक़्क़त हो रही है. वेबसाइट में सीटें खाली दिख रही हैं, लेकिन जब टिकट खरीदने के लिए प्रोसेस आगे बढ़ाते हैं, तो नो टिकट शो हो रहा है. ऐसे में खेल प्रेमी शक जाहिर कर रहे हैं कि टिकट की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है, जिसे महंगे दामों पर बेचा जा सकता है.
टिकट ख़रीदने स्टेडियम पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों ने कालाबाज़ारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि टिकट का कालाबाज़ारी किया जा रहा है. अब क्या करें हमें ब्लैक में भी लेना पड़ेगा तो ख़रीदना तो होगा मैच देखना है.
वहीं ऑनलाइन टिकट बुक कर रही नेहा शर्मा ने कहा कि मैं लगातार ट्राई कर रही हूं, लेकिन टिकट बुक नहीं हुआ. अब टिकट बिक जाने का बेबसाइट में नोटिफिकेशन दिखाने लगा है. यह तो सरासर ग़लत हो रहा है. टिकट उपलब्ध होने का वेबसाइट में दिख रहा है. एक हज़ार रुपया मूल्य भी शो हो रहा है, लेकिन बुक नहीं हो रहा है. दूसरी ओर टिकट बिक जाने का नोटिफिकेशन दिखाने लग गया है.
BCCI के जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि कुछ लोगों से मेरी बात हुई है. चार बजे टिकट बुक किए हैं. मैं वेबसाइट चलाकर नहीं देखा हूं. क्या समस्या हो रही है, पता करवाता हूं, हो सकता है, उपलब्ध टिकट बिक गया हो.
बता दें कि इसके पहले भी जिस दिन टिकट काउंटर खुला, उस दिन ही ऑनलाइन करीब 4 घंटे में करीब 65 हजार टिकट बिक गईं थी. आज टिकट बुकिंग के लिए फिर खोला गया था, जिसमें 5 मिनट में सारी टिकट बिक गईं बताया जा रहा है, लेकिन वेबसाइट में टिकट शो हो रहे हैं, जिससे सवाल उठना लाजमी है.
- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- पॉवर गॉशिप: थोड़ी सी जो पी ली है…अरे हम न जाएंगे सिंहस्थ…कांग्रेस की बैठक में दिखने लगे छिंदवाड़ा के विधायक…दिल्ली में अध्यक्ष जी की बुराई…
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, शुष्क हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 2 डिग्री तक गिरेगा पारा..
- राष्ट्रीय खेलों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, पुलिस महानिदेशक ने जनपद प्रभारियों, सेनानायकों को दिए निर्देश, कही ये बात
- MP में ठंड और कोहरे का डबल अटैक: बर्फीली हवाओं से छूटेगी कंपकंपी, जानिए आज के मौसम का हाल…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक