सूरतगढ. राजस्थान के सूरतगढ़ में पंजाब पुलिस का एक सस्पेंड कांस्टेबल ड्रग्स के साथ पकड़ाया है। आरोपी जवान 40 ग्राम स्मैक के साथ बाइक पर आधी रात जा रहा था। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान जांच की तब निलंबित जवान पकड़ में आया। मिली जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस ने सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग पर गांव मानकसर के पास मंगलवार रात नाकाबंदी के दौरान पंजाब पुलिस के निलम्बित कांस्टेबल को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने की थी नाकाबंदी
पुलिस ने आरोपी जवान की मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। सिटी थाने के एसआइ मोटाराम ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे सूरतगढ़-अनूपगढ़ मार्ग पर गांव मानकसर के पास नाकाबंदी के दौरान श्रीबिजयनगर से आए एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से चालीस ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसकी पहचान रेडबग्गी रामसिंहपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह के रूप में हुई।
निलंबित कर दिया
कुलदीप सिंह जगराओ(लुधियाना) में पंजाब पुलिस का निलम्बित कांस्टेबल है। वह वर्ष 2011 में पंजाब पुलिस में भर्ती हुआ था। सात साल बाद 2018 में उसे पंजाब पुलिस ने उसे निलम्बित कर दिया। उसके खिलाफ पंजाब व राजस्थान में कई मामले दर्ज होने के बात सामने आई है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल टीकमचंद, कांस्टेबल दौलतराम व आत्माराम शामिल रहे।