SPORTS NEWS. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए ओपनर शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. गिल ने 145 गेंदों में तूफानी पारी खेली है. साथ ही टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने केवल 19 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया है. उन्होंने 149 गेंद में 208 रन बनाए हैं.

बता दें कि विश्व क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले शुभमन गिल 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले भारत के लिए सचिन, सहवाग, रोहित, इशान ने दोहरा शतक जमाया था.

आंकड़ों की मानें तो भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली को गिल ने पीछे छोड़ा है. विराट ने ये कारनामा 24 वनडे पारियों में किया था. लेकिन गिल ने केवल 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं.