Double Century in ODI Full Detail News: क्रिकेट के इतिहास में भारतीय खिलाड़ियों ने दोहरा शतक बनाने में अपना लोहा मनवाया है. वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 10 दोहरे शतक लगे हैं. इनमें से 7 दोहरे शतक टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम हैं. दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अकेले दम पर तीन बार दोहरा शतक जड़ा. अन्य टीमों के तीन खिलाड़ी ही इस लिस्ट में जगह बना पाए हैं. इसमें मार्टिन गप्टिल, फखर जमान और क्रिस गेल का नाम शामिल है. वहीं आज टीम इंडिया के मजबूत खिलाड़ी शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है.
मास्टर ब्लास्टर ने खोला था खाता
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने की शुरुआत क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की थी. उन्होंने पहली बार साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए थे. इसी के साथ सचिन दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
Double Century in ODI Full Detail News
खास बात यह है कि वनडे क्रिकेट में इन दोहरे शतकों में आधे से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने ही लगाए हैं. सिर्फ रोहित शर्मा ने ही वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाया है. शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपना 10वां दोहरा शतक लगाकर इतिहास भी रच दिया है.
पहला दोहरा शतक- Double Century in ODI Full Detail News
24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में सचिन ने 147 गेंदों पर नाबाद 200 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका था, जब किसी खिलाड़ी ने दोहरा शतक बनाया हो.
दूसरा दोहरा शतक
8 दिसंबर 2011 को उन्होंने दूसरी बार वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया. आज ही के दिन वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंदों में 219 रनों की पारी खेली थी.
तीसरा दोहरा शतक
2 नवंबर 2013 को, रोहित शर्मा ने बैंगलोर वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली.
चौथा दोहरा शतक
13 नवंबर 2014 को, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता वनडे में 173 गेंदों पर 264 रनों की विशाल पारी खेली. आज तक यह वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है.
पांचवां दोहरा शतक
24 फरवरी 2015 को क्रिस गेल ने कैनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ 147 गेंदों में 215 रन बनाए।
छठा दोहरा शतक
21 मार्च 2015 को न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने विंडीज के खिलाफ वेलिंगटन ओडीआई में 237 रनों की पारी खेली। उन्होंने 163 गेंदों में इतने रन बनाए।
सातवां दोहरा शतक
रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को तीसरी बार वनडे में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था. इस दिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में 153 गेंदों पर 208 रन की नाबाद पारी खेली थी.
आठवां दोहरा शतक
20 जुलाई 2018 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के फखर जमान ने 156 गेंदों में 210 रनों की नाबाद पारी खेली.
9वां दोहरा शतक- Double Century in ODI Full Detail News
वहीं, 9वां दोहरा शतक ईशान किशन ने लगाया, जिन्होंने 2022 में 131 गेंदों में 210 रन बनाकर इतिहास रच दिया था.
10वां दोहरा शतक
वहीं, 18 जनवरी 2023 में शुभमन गिल ने 10वां दोहरा शतक लगाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बल्लेबाजी करते हुए ओपनर शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा है. गिल ने 145 गेंदों में तूफानी पारी खेली. साथ ही टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. गिल ने यह रिकॉर्ड केवल 19 पारियों में हासिल किया है. उन्होंने 149 गेंदों में 208 रन बनाए हैं.
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप
- सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर CM डॉ मोहन ने भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश को दी बधाई, कहा- ये ऐतिहासिक उपलब्धि
- दर्दनाक हादसा: छठी कक्षा के छात्र को पिता के दोस्त लाने गए थें स्कूल, अज्ञात वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
- घर पर पति के नहीं होने का प्रेमी ने उठाया फायदा, रात में आकर महिला के साथ किया ये काम, फिर सुबह…
- शर्मनाक: घर में सो रही बेटी को कलयुगी पिता ने बनाया अपनी हवस का शिकार, घरवालों ने घटना को देख…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक