Punjab news. मोहाली में सिख कैदियों की रिहाई को लेकर चल रहे प्रदर्शन में बुधवार को SGPC (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी पर हमला हो गया. प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर मारे, शीशा तोड़ा और नारेबाजी की. धामी सिख प्रदर्शनकारियों से उनकी मांगों को लेकर उनसे मिलने के लिए गए थे.
धामी जब मंच से उतर कर गाड़ी में बैठने लगे तो उनका कुछ प्रदर्शनकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि SGPC ने सिखों से जुड़े इन मुद्दों पर कुछ नहीं किया. प्रदर्शनकारियों ने मुद्दे का सियासीकरण करने का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि तलवारों से भी हमला किया गया है. वहीं कुछ प्रदर्शनकारी माहौल को शांत करते दिखे.
धामी ने प्रशासन को घेरा
धामी ने कहा कि जब उनकी गाड़ियों पर हमला हुआ तब पुलिस मुकदर्शक बनकर देखती रही. अगर कोई हिंसक घटना होती है और पुलिस उसे नहीं रोक पाती तो ये सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है. धामी ने इसके पीछे कोई साजिश होना बताया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक