कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) द्वारा फिल्म (‘Gandhi Godse Ek Yudh’ film) को टैक्स फ्री (Tax Free) किए जाने की मांग पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह बोले- अभी हमने वह फिल्म नहीं देखी है। जब तक फिल्म नहीं देख लेंगे तब तक उस मुद्दे पर अभी बात भी नहीं करेंगे। जब रिलीज होगी तब देखूंगा कि उसमें क्या है। आज सवाल इस बात का है कि आजादी के 75 साल के बाद भी गोडसे की पूजा के लिए मंदिर (Temple) बनाए जा रहे हैं। यह वही गोडसे है जो महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) का हत्यारा है। यह संस्कृति (Culture) किस दल की है, देश-प्रदेश (Country- State) की जनता (Public) को यह जरूर जानना चाहिए।
हिंदू महासभा की मांग के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने चुप्पी साध ली है। सवाल सुनकर जबाब दिए बिना आगे बढ़ गए। गांधी गोडसे से जुड़ी इस फिल्म पर प्रतिक्रिया देने से दूरी बना ली।
बता दें कि हिन्दू महासभा ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज बोले- पहली बार बड़े पर्दे पर महात्मा गांधी के वध करने वाले नाथूराम गोडसे का पक्ष रखा जा रहा है। फिल्म में हुतात्मा नाथूराम गोडसे को अपनी बात रखने का मौका मिला है। सत्य घटना को बताने के लिए इस फिल्म का शुभारंभ किया जा रहा है। नाथूराम गोडसे ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
फिल्म के जरिए देश के विभाजन करने वालों को भी उसकी जानकारी लगेगी, क्योंकि अभी तक सत्यता को छुपाया गया है। हुतात्मा नाथूराम गोडसे ने जो किया था वह देश का विभाजन करने वालों के खिलाफ प्रतिकार था। सरकार ने सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को रिलीज करने का आदेश दिया है। इसलिए यह बात सिद्ध होती है कि सरकार मान रही है कि नाथूराम गोडसे ने देश के लिए बलिदान दिया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक