मध्यप्रदेश में आज अलग-अलग हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. मुरैना जिले में मेटाडोर में बैठे परिवार के ऊपर लोहे की चादर का बंडल गिर गया. जिससे दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता घायल है. खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर ट्रक से ओवरटेक के दौरान दो बसों की आमने सामने भिड़ंत हुई है. जिससे बस में सवार 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. इंदौर के देपालपुर में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. बड़वानी जिले में मकान में आग लगने से मां-बेटे की जिंदा जलने से मौत हो गई.
मकान में आग लगने से मां-बेटे की मौत
समीर सेख,बड़वानी। बड़वानी जिले के सेंधवा में देर रात बड़ा हादसा हो गया. मौलाना आजाद स्थित मकान में भीषण आग लगी गई. जिस कारण मां बेटे की मौत हो गई. तुषार मंगल की आग की धुएं के कारण दम घुटने से मौत बताई जा रही है. वहीं राधिका मंगल मकान की तीसरी मंजिल पर सोई थी, जब आग लगी तो खुद को बचाने के प्रयास से कूद गई. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान राधिका की भी मौत हो गई.
आग इतनी भीषण थी की आग पर काबू पाने के लिए सेंधवा पलसूद राजपुर की फायर फाइटर को बुलाना पड़ा. दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पाया. सेंधवा पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने लोगों की मदद से परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला. इस घटना से क्षेत्र में गमी का माहौल छाया हुआ है. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. वही एफएसएल की टीम से जांच कराने की बात कही है.
ओवरटेक के चक्कर में 2 बसों की भिंड़त
इमरान खान,खंडवा। खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर रजूर गांव के पास बस हादसा हुआ है. ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दो बसों की आमने सामने भिड़ंत हुई है. जिससे 30 से 35 लोग घायल हुए हैं. मौके पर हरसूद पुलिस मौजूद है. घायलों को बस से उतरकर जिला अस्पताल खंडवा रवाना किया जा रहा है.
मेटाडोर में बैठे परिवार के ऊपर गिरा लोहे की चादर का बंडल
मनोज उपाध्याय,मुरैना। मुरैना के नेशनल हाईवे-44 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के घिरोना हनुमान मंदिर से आगे एक मेटाडोर में बैठे परिवार पर लोहे की चादर का बंडल गिर गया. जिसमें दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई और माता-पिता बुरी तरह घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बजरिया काशपाड़ा धौलपुर राजस्थान निवासी शब्बीर आज सुबह अपनी पत्नी और तीन बच्चियों के साथ धौलपुर से ग्वालियर में अपने बहन के घर गया था. जब दोपहर को धौलपुर के लिए ग्वालियर से निकल रहे थे, तभी उनके रुपए गिर पड़े और मजबूरन उन्हें एक मेटाडोर में बैठना पड़ा.
दो बच्चियों की मौत, माता-पिता घायल
बताया जाता है कि मेटाडोर में लोहे की चादरों के बंडल रस्सी से बंधे हुए रखे थे. जिन पर शब्बीर की 25 वर्षीय पत्नी रुखसार बानो, 4 वर्षीय पुत्री मुस्कान उर्फ शकीना, गोद में 3 माह की बुसरा और 10 वर्षीय पुत्री अनिशा बैठे हुए थे. रास्ते में वाहन के हिलने डुलने के कारण लोहे से रस्सी कटती हुई चली गई और एक बंडल शब्बीर के परिवार पर आकर गिर गया. उसके नीचे दबने से मुस्कान और मुसरा मासूम बच्चियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
स्कूली बस को ट्रक ने मारी टक्कर
यत्नेश सेन,इंदौर। देपालपुर के बेटमा में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना के दौरान बस में बच्चे सवार थे. स्कूल बस शिवा अकेडमी की बताई जा रही है. बस में सवार कुछ बच्चे घायल हुए हैं. काली बिल्लोद के माता मंदिर की घटना है. स्कूल बस में सुरक्षा के साधन नहीं थे. स्पीड ब्रेकर के दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक