प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की नाकामी नौनिहालों को अंधकार में धकेल रही है. नौनिहालों के किस्मत पर पढ़ाई के नाम पर धोखा लिखा जा रहा है. बच्चों से छलावा किया जा रहा है. नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है. छात्रों के साथ अभिभावक भी बेबस हैं. शिक्षा विभाग के झूठे भरोषे ने अभिभावकों को ताला जड़ने पर मजबूर कर दिया है.
दरअसल, नक्सल प्रभावित मानपुर ब्लॉक के रेतेगांव की प्राथमिक शाला में लगातार दूसरे दिन भी तालाबंदी कायम रही. 18 जनवरी को यहां इस एकल शिक्षकीय स्कूल में एक अन्य शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया था. वहीं शाला संचालन बंद कराकर ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद करा दिया है.
ये ताला ग्रामीणों ने 19 जनवरी को भी नहीं खोला. हैरानी की बात तो ये कि आदिवासी नैनिहालों की शिक्षा पर ब्रेक लगा हुआ है. इलाके के जिम्मेदार प्रशासनिक अफसरों ने गांव पहुंचकर शाला संचालन शुरू कराने और समस्या को सुलझाने की जहमत तक नहीं उठाई.
दूसरी ओर यहां के आदिवासी नौनिहाल स्कूल में ताला जड़े होने के चलते शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. वहीं यहां पदस्थ शिक्षिका रोजाना शाला समय के दौरान स्कूल के बाहर ही बैठकर अपना समय काटने को मजबूर हो गई है. बच्चे यहां वहां खेलकर समय व्यतीत कर रहे हैं. वहीं गांव में आदिवासी शिक्षा ने दम तोड़ रखा है.
बता दें कि पूर्व में 16 जनवरी को भी ग्रामीणों ने यहां स्कूल में ताला जड़कर शिक्षक की मांग की थी, तब इलाके के बीईओ ने एक अन्य स्कूल स्कूल के शिक्षक को रेतेगांव प्राथमिक शाला में पदस्थ करने का आदेश जारी कर शिक्षक नियुक्ति का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया था.
उक्त भरोसे पर ग्रामीणों ने उस दौरान ताला खोल दिया था. हालांकि शिक्षक की तैनाती यहां अब तक नहीं की जा सकी है. ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने दोबारा तालाबंदी को अंजाम देते हुए 18 जनवरी से स्कूल की गेट में दोबारा ताला जड़ रखा है.
दूसरी ओर बीईओ अब भी व्यवस्था जल्द हो जाने का ही राग अलाप रहे हैं. जमीन में जाकर व्यवस्था सुधारने में दिलचष्पी नहीं दिखा रहे हैं. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं. जिला प्रशासन भी कान दाबे बैठा है, जिससे शिक्षा विभाग के हौंसले बुलंद हैं. कलेक्टर भी सवालों के घेरे में हैं.
देखिए वीडियो-
- बसपा की रणनीति को क्या हो गया है, जीतने की क्षमता तो छोड़िए, लड़ाई में भी नहीं
- Elon Musk: भारत के वोटिंग सिस्टम के फैन हुए एलन मस्क, X पर भारत की जमकर तारीफ की, लिखा- ‘भारत ने 1 दिन में गिन डाले 640 मिनियन वोट, वहीं अमेरिका में…,’- Indian Voting System
- Sambhal Shahi Masjid Survey: संभल शाही मस्जिद सर्वे पर बवाल, पथराव के बाद 6 दंगाई गिरफ्तार
- इस विधानसभा के 80% गांवों में खुलेआम बिक रही शराबः विधायक ने कलेक्टर और आबकारी विभाग को लिखा पत्र
- Upcoming IPO 2025 Details: क्या आपको भी आईपीओ में करना है निवेश, जानिए कौन कौन कंपनियां करेंगी लॉन्च…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक