शब्बीर अहमद, भोपाल/धार/बड़वानी। मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों (Urban Bodies) में कल मतदान (Voting) है। सुबह 7 से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। वोट ईवीएम मशीन से डाले जाएंगे। चुनाव वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। सभी मतदान केद्रों में मतदानकर्मी पहुंच गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं सबसे हाई प्रोफइल निकाय दिग्विजय सिंह के गढ़ राघोगढ़ है। बता दें कि परिणाण 23 जनवरी को आएंगे।

MP: चुनावी साल में सरकार ने की निगम-मंडलों में नियुक्तियां, इनको मिली जगह

इन इलाकों मे डाले जाएंगे वोट

गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी और सेंधवा, खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ व धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर, धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में निर्वाचन होगा। वहीं अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर नगर परिषद में चुनाव है।

कांग्रेसियों धीरे-धीरे बीजेपी में आ जाओ, नहीं तो मामा का बुडलोजर तैयार है: मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का VIDEO वायरल, कांग्रेस बोली- क्या आप डरकर ही अपना ईमान बेचकर भाजपा में गए?

720 मतदान केन्द्र बनाए गए

इन नगरीय निकायों में 343 वार्डों के लिए 720 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। 5 लाख 7 हजार 308 मतदाता मतदान डालेंगे। इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं।

MP: शराब पिलाने के बहाने जंगल ले जाकर महिला से रेप की कोशिश, विरोध किया तो पड़ोसी और दोस्त ने कर दी हत्या, इधर घर में मिली बुजुर्ग महिला की संदिग्ध लाश, जेवर गायब

धार जिले में 9 नगरी निकाय में चुनाव होना है। यहां तकरीबन 100 संवेदनशील बूथ है। प्रशासन और पुलिस के द्वारा जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। एससी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में तकरीबन 500 एक्स्ट्रा जवान लगाए गए हैं। यदि कोई भी लॉ एंड ऑर्डर तोड़ता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus