DGCA Verdict on Air India Pee gate: Air India की फ्लाइट में पेशाब करने की घटना पर DGCA ने बड़ी कार्रवाई की है. न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली उड़ान एआई-102 में एक यात्री द्वारा दुर्व्यवहार की घटना 04.01.2023 को डीजीसीए के संज्ञान में आई।
इस मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया के इन-फ्लाइट सर्विस डायरेक्टर, उस फ्लाइट के सभी पायलट्स और केबिन क्रू मेंबर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके खिलाफ लापरवाही के लिए कार्रवाई की जाए।
एयर इंडिया सहित इन पर गिरी गाज
इस मामले में एजेंसी ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही डीजीसीए ने पायलट इन कमांड का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। डीजीसीए ने उन्हें कर्तव्य में लापरवाही का दोषी पाया है। इसके अलावा एयर इंडिया के डायरेक्टर-इन-फ्लाइट सर्विस पर 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
एयर इंडिया की फ्लाइट में शंकर मिश्रा नाम के अफसर ने एक महिला से बदसलूकी की। एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर फ्लाइट में महिला यात्री से पेशाब करने पर बैन लगा दिया है। एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर 4 महीने का बैन लगाया था।
26 नवंबर को हुई शर्मनाक घटना के एक महीने से अधिक समय बाद आरोप सामने आने के बाद मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी खुद को बचाने के लिए भाग गया था। आरोपी के पिता द्वारा अपने बेटे के बचाव में सोशल मीडिया पर दी गई दलीलों के बाद वह भी निशाने पर आ गया।
वहीं बताया जा रहा है कि एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाला आरोपी न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आते समय शराब के नशे में था. जहां उसने कथित तौर पर अपनी पैंट की जिप खोली और बिजनेस क्लास में बैठी 72 वर्षीय महिला पर पेशाब कर दिया।
- नक्सल-पुलिस मुठभेड़ अब भी जारी, मारे गए 5 नक्सलियों के शव लाए गए जिला मुख्यालय, जल्द होगी पहचान…
- बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद : आज पांडुकेश्वर प्रस्थान करेंगे श्री उद्धवजी और श्री कुबेर जी, कल जोशीमठ के नृसिंह मंदिर पहुंचेगी जगद्गगुरु आदि शंकराचार्य जी की गद्दी
- पुष्पा 2 ट्रेलर कार्यक्रम में भोजपुरी में हाल पूछ रश्मिका ने पटना का जीता दिल, बोलीं- ‘का हाल बा’?
- 8 पटवारी सस्पेंड: कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर ने की कार्रवाई
- सोने के बिस्कुट : रेलवे के सीनियर सेक्शन अधिकारी और पटना से दिल्ली का सफर, अचानक बक्सर में…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक