उदयपुर. 12 वीं की छात्रा का उसके ही सहपाठी छात्र ने आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। वीडियो की जानकारी मिलते ही छात्रा तनाव में आ गई और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के सुसाइड के दो महीने बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। मामला वल्लभनगर थाना क्षेत्र के करणपुर गांव का है।
सहपाठी छात्र कर रहे थे परेशान
परिजनों ने आरोप लगाया था कि बेटी को सहपाठी छात्र और उसके साथियों की ओर से परेशान किया जा रहा था। मामले में नामजद रिपोर्ट दी जाने पर भी केस दर्ज नहीं किया गया। पीडि़त परिवार थाने के चक्कर काटता रहा। आखिर कोर्ट के आदेश पर एक दिन पहले ही रिपोर्ट दर्ज हुई।
वायरल करने की दे रहा था धमकी
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर के आदेश पर केस दर्ज हुआ। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। सहपाठी छात्र ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसी के चलते वह तनाव में थी।
पुलिस ने नहीं दर्ज किया था मामला
परिजनों की ओर से पूछे जाने पर उसने आपबीती बताई। इसके बाद छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसके बाद परिवादी ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट थाने में दी, जिसमें आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया। थाने के चक्कर काटने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।