Health Insurance News : लगातार बढ़ते मेडिकल खर्चों को मैनेज करने के लिए लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (health insurance policy) लेने के लिए प्रेरित किया गया है. कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में बड़ा उछाल आया है. स्वास्थ्य संबंधी मामलों को लेकर लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है. ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन सी स्वास्थ्य बीमा कंपनी बीमारी के इलाज की लागत का भुगतान करने के लिए सबसे अच्छी है और कौन सी सबसे खराब है. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के क्लेम सेटलमेंट रेश्यो के हिसाब से लिस्ट जारी की है.

बीमा पॉलिसी खरीदने या नवीनीकृत करने के लिए सबसे बुनियादी पहलुओं में से एक दावा निपटान अनुपात की जांच करना है. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने से पहले यह जानना भी जरूरी है कि किसी बीमा कंपनी ने कितनी जल्दी क्लेम सेटल किया है और उसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो क्या है.

इसका ब्योरा रखने वाली संस्था भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बीमा कंपनियों के पहले तीन महीने के भीतर किए गए दावों का भुगतान और अनुपात जारी किया है.

केयर हेल्थ इंश्योरेंस का 100% दावा निपटान अनुपात

IRDA ने स्टैंड-अलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की सूची जारी की है, जिसमें शीर्ष 6 पदों पर काबिज कंपनियों के दावा निपटान अनुपात का उल्लेख किया गया है. सूची के अनुसार, केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने 100% दावा निपटान अनुपात के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. इसका मतलब है कि कंपनी ने 3 महीने के भीतर अपने ग्राहकों के सभी दावों का भुगतान कर दिया है.

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का अनुपात 99.99 प्रतिशत

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट रेशियो के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है. IRDA के मुताबिक Niva Bupa Health Insurance का क्लेम सेटलमेंट रेशियो 99.99 फीसदी रहा है. इसी तरह मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो 99.90 फीसदी रहा है. आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (Health Insurance News) का क्लेम सेटलमेंट रेशियो 99.41 फीसदी रहा है.

रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस का अनुपात सबसे कम

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के अनुसार, स्टैंड-अलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के बीच स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का दावा निपटान अनुपात 99.06 प्रतिशत रहा है. लेकिन, इरडा के मुताबिक रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेशियो महज 76.36 फीसदी रहा है. अगर 6 कंपनियों पर नजर डालें तो रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस का अनुपात सबसे कम है.