Ind vs Nz Match: रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार अंतरर्राष्ट्रीय मैच भारत और न्यूजीलैंड का कल शनिवार को खेला जाने वाला है. लेकिन यहां आलम ये है कि यहां क्रिकेट प्रेमियों को टिकट भले न मिले लेकिन टिकट बेचकर दलाल खूब मलाई खा रहे है. राजधानी रायपुर में ही टिकटों की कालाबाजारी करने वालों का मेला लगा हुआ है. मेला इसलिए क्योंकि आप एक टिकट दलाल से टिकट खरीदने जाएंगे तो पीछे से 4 अन्य आएंगे और जैसे मेले में मोलभाव होते है वैसे ही मैच की टिकटों के लिए दलाल टिकट बेच रहे है. इस कालाबाजारी का लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने स्टिंग किया.

टिकटों की कालाबाजारी करने वाला एजेंट

 लल्लूराम डॉट कॉम की टीम को सूचना मिली थी कि जिस काउंटर से लोगों को टिकटें मिल रही है उसी के पास फुटपाथ में टी-शर्ट बचने वाले दुकानदार और वहीं के बाउंसर टिकटों की कालाबाजारी कर रहे है. टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक नहीं ऐसे आधे दर्जन से अधिक दलाल मिले जो 1200 रूपए की टिकटों को 4800, 1500 रूपए की टिकटों को 6-6 हजार में बेच रहे थे. इतना ही नहीं दलालों ने लल्लूराम डॉट कॉम के खुफिया कैमरे में ये भी दावा कि जितनी टिकटें आपको चाहिए उतनी मिल जाएगी और न केवल यहां बल्कि वे कल ग्राउंड के बाहर भी टिकटों की कालाबाजारी खुलकर करेंगे.

इस पूरे मामले में क्रिकेट एसोसिएसन का पक्ष लेने उन्हें कई बार फोन किया गया, मैसेज किया गया लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.

Sting-1 Click 👈🏻👈🏻👈🏻

Sting-2 Click 👈🏻👈🏻👈🏻

Sting-3 Click 👈🏻👈🏻👈🏻