Stock Market News: आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के बाद बंद हुआ था. बाजार 236 अंक की गिरावट के बाद 60621 पर पहुंचकर कारोबार किया था. सेंसेक्स के कुछ शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. दूसरी ओर, लगातार उतार-चढ़ाव के कारण निवेशकों को नुकसान हुआ है. वहीं, हफ्ते के आखिरी दिन सबसे ज्यादा नुकसान हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ.
अदाणी इंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर की बात करें तो यह 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस एफपीओ को 31 जनवरी तक सब्सक्राइब करके लिया जा सकता है, जबकि एंकर निवेशक 25 जनवरी को बोली लगा सकते हैं.
इस हफ्ते इन शेयरों में उछाल
इस बार HCL, Tech Mahindra, Infosys, Coal India Power Grid, HDFC Bank, Tata Motors, Adani Enterprises की बात करें तो इसमें बढ़त देखने को मिली है.
इन शेयरों में आई गिरावट
हफ्ते के दौरान कुछ शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. इसमें अदानी एंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, कोटक बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट आई.
इन दिनों सोने की चमक बढ़ने लगी है. इसके परिणामस्वरूप कुछ बदलाव होने लगे हैं. आज सोमवार को सोने ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है. 16 जनवरी को सर्राफा बाजार में सोना 56 हजार 883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, 13 जनवरी को सोने ने पिछला हाई बनाया था.
रुपया 23 पैसे की मजबूती के बाद बंद हुआ
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 81.12 पर बंद हुआ था. पिछले सत्र में यह 81.35 के स्तर पर बंद हुआ था. इसके उतार-चढ़ाव के कारण रुपये का मूल्य लगातार बदल रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक