शैलेंद्र पाठक/ हरिओम श्रीवास, बिलासपुर. बिलासपुर से एक अजीबों-गरीबों मामला सामने निकलकर आया है. जल संसाधान विभाग के एडीओ एस एल त्रिवेदी कार्यालय के चपरासी से अपने घर का काम कराता था. घर के निर्माणाधीन भवन का बीम गिरने से चपरासी घायल हो गया. जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. लेकिन इसकी शिकायत के बाद भी पुलिस मामले की जांच नहीं कर रही .
दरअसल शक्ति में रमेश श्रीवास 5 महीने से चपरासी के पद पर पदस्थ था. जिसे उसी कार्यालय के एडीओ एस एल त्रिवेदी अपने निर्माणाधीन मकान में काम कराया करता था. उसे कार्यालय का काम करने के बाद रोजाना घर के काम के लिए बिलासपुर भेजा जाता था. शनिवार को निर्माणधीन मकान का बीम गिरने से वह घायल हो गया था.
एडीओ ने किसी को सूचना दिए बिना ही चपरासी को सिम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया. परिजन तबीयत बिगड़ता देख उसे आपोलो अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .
पीड़ित परिजन इस मामले की शिकायत करने तोरवा थाने पहुंचे. लेकिन पुलिस वालों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बजाय पीड़ित परिजनों को इधर से उधर घूमा रही है. वहीं पुलिस ने चपरासी के मरने से पहले कोई बयान भी दर्ज नहीं की है. वहीं अब देखना ये होगा कि आखिरकार इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.