Punjab News. बडिंठा. राज्य में गैंगस्टरों के द्वारा कारोबारियों और राजनेताओं को धमकियां देने के मामला लगातार सामने आते रहते है. ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आ रहा है. जहां भापजा के जिलाध्यक्ष सरूप चंद सिंगला को जान से मारने की धमकी दी गई है. सरूप चंद सिंगला को मोबाइल पर धमकी दिया गया.
इसकी जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे पहले भी उन्हें फोन पर धमकियां मिल चुकी हैं. वहीं पुलिस से इसकी शिकायत भी जा चुकी है. भापजा जिलाध्यक्ष ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी सरकार जब से पंजाब में बनी है, कानूनी व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है.
पहले भी भाजपा नेता को मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले भाजपा कल्चरल सेल के संयोजक सन्नी शर्मा को लश्कर-ए-खालसा ने मैसेज भेजकर धमकी दी थी. इस मैसेज में सन्नी शर्मा और उनके परिवार को टारगेट किया गया था. ये मैसेज विदेशी नंबर से किया गया था. जिसके बाद पुलिस कमीश्नर के पास मामले का शिकायत की गई. इस वाॅट्सऐप मैसेज में भाजपा नेता को कांग्रेस शामिल करने को कहा गया था. वहीं वोट भी कांग्रेस को ही डालने को कहा गया था. यदि ऐसा नहीं किया तो सन्नी शर्मा के परिवार को मार डालने की बात कहीं गई थी. साथ ही खालिस्तानकी प्रचार करने की चेतावनी भी दी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक