जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में इनकम टैक्स डिपोर्टमेंट ने बड़ा छापा मारा है। शनिवार सुबह यहां जोधपुर के मशहूर शराब कारोबारी सरदार खान और उसके बेटे नूर मोहम्मद के 8 से ज्यादा ठिकानों पर छामा मारा गया है। मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी के धर्म नारायण हत्था स्थित निवास पर 20 से ज्यादा अधिकारियों की टीम पहुंची। अधिकारी सुबह से शराब कारोबारी के घर और दफ्तर सहित अन्य ठिकानों पर दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं।
मकान किया सील
मिली जानकारी के अनुसार शराब व्यवसायी सरदार खान और नूर मोहम्मद के अलग-अलग व्यवसाय में इनकम टैक्स की गड़बड़ी की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। जिसके बाद यह छापेमार कार्रवाई की गई है। सबसे बड़ी टीम उनके पावटा स्थित निवास धर्म नारायण हत्था में भेजी गई है। जहां 10 से ज्यादा गाडिय़ों में सवार होकर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे और मकान को सील कर अंदर सर्च ऑपरेशन जारी है।
राज्य में है बड़ा बड़ा नाम
व्यापारी सरदार खान और नूर मोहम्मद कई सालों से राजस्थान में शराब का कारोबार कर रहे हैं। व्यापार में कई शराब के ठेके हैं। साथ ही चार अलग-अलग टोल प्लाजा भी बताए जाते हैं। इसके अलावा उनका फाइनेंस का भी काम बताया जा रहा है। व्यापारी के जोधपुर के अलावा सीकर और चूरू जैसे शहरों में भी व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं जिन पर भी इनकम टैक्स के अधिकारी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।