जयपुर. राजस्थान के जयपुर में स्कूल जा रही एक स्कूली छात्रा पर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने मासूम के पैर पर काट लिया। पीडि़त छात्रा को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना नाहरगढ़ रोड इलाके की है। जहां स्कूल जा रही 13 वर्षीय छात्रा पर पड़ोसी के कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बालिका के पैर में काट लिया। परिजन ने जैसे-तैसे कुत्तों को भगाकर बालिका को बचाया और गणगौरी बाजार स्थित अस्पताल ले गए। जहां बालिका का प्राथमिक उपचार किया गया।
पैर पर काट लिया
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मूलत: अलवर हाल दीनानाथजी का रास्ता निवासी बाबूलाल शर्मा ने पड़ोसियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी मुस्कान गुरुवार सुबह 7.45 बजे स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारी के लिए जा रही थी। अचानक तीन कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया। वह भागकर घर की तरफ आई और गिर गई, इस दौरान कुत्तों ने उसके पैर पर काट लिया।
कई बार कहा था कुत्तों को बांधकर रखें
शर्मा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लाला व निशा को उनके कुत्तों को बांधकर रखने के लिए कई बार कहा है। कुत्तों ने पहले भी कई बार मोहल्ले के लोगों को काटा है। शिकायत करने पर पड़ोसी गाली-गलौज और झगड़ा करते हैं। थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है।