रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को रायपुर का शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भा गया है. यह बात उन्होंने लो स्कोरिंग मैच में ताबड़तोड़ अर्द्धशतक जड़कर साबित किया. रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देख उनके नन्हे प्रशंसक ने स्टेडियम में घुसकर उन्हें गले लगा लिया.
रोहित शर्मा के लिए रायपुर का स्टेडियम कई मायनों में लकी रहा है. पहले तो उन्होंने भारतीय टीम की इच्छा अनुरूप न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता. इसके बाद उन्होंने बॉलिंग का फैसला लिया, जो हर लिहाज से सही साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही आग उगलते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पेवेलियन भेजते गए. कुल मिलाकर 108 रन के स्कोर में पूरी न्यूजीलैंड की टीम पेवेलियन पहुंच गई.
गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी भारतीय शूरमाओं ने कमाल दिखाया. लो स्कोरिंग मैच को ज्यादा आगे न खींचने के ध्येय से उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 47 गेंदों में 50 रन बनाकर मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. रोहित के बल्ले का कमाल देख उनके नन्हें प्रशंसक से नहीं रहा और वे मैदान में कूदकर उनके पास पहुंच गए और गले लगा लिया. रोहित ने भी नन्हें प्रशंसक को निराश नहीं किया. बच्चे को ले जाने पहुंचे सुरक्षाकर्मियों को समझाइश देते नजर आए.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक