नोएडा. पुलिस ने एक शातिर युवती को गिरफ्तार किया है. युवती लड़कों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करती इसके बाद उनसे पैसे वसूल करती थी. इसको लेकर 20 जनवरी को एक थाना फेज-3 में एक शिकायत मिली थी. जिसके बाद थाना सेक्टर-24 पुलिस ने आरोपी युवती रुचिका वर्मा उर्फ अंजली को गिरफ्तार किया है.

युवती मूल रुप से देहरादून की रहने वाली है. यहां सेक्टर-22 चौड़ा मोड़ में किराए के मकान में रहती है. पुलिस ने बताया कि युवती लड़कों के साथ सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम पर दोस्ती करती उसके बाद उनसे पैसे मांगती थी. पैसे नहीं देने पर उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती ने फेस-3 थाना क्षेत्र के एक लड़के से दोस्ती की. इसके बाद उससे चेट की और उससे एक हजार रुपए उसके पेटीएम एकाउंट में डालने के लिए कहा. लड़के ने पैसा डालने से मना कर दिया. इसके बाद युवती ने उससे फिर बातचीत शुरू की और ज्यादा पैसों की डिमांड की.

इसे भी पढ़ें – पति-पत्नी की काली करतूत : पुरुषों को फंसाकर जबरदस्ती उतरवाते थे कपड़े, फिर अश्लील Video बनाकर करते थे ब्लैकमेल, दंपति गिरफ्तार

पीड़ित ने पैसे डालने से मना कर दिया. आरोपी युवती ने पैसे नहीं देने पर पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल कराकर उसे जेल भेजा जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक