प्रतीक चौहान. रायपुर. चंद दिनों पहले ही देश के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल अधिकारियों को सैलून (स्पेशल बोगी) का दुरूपयोग न करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने वार्षिक निरीक्षण पर रोक लगाई थी. लेकिन शायद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि साहब आज अपनी पत्नी के साथ निरीक्षण के बहाने रायपुर में इंडिया-न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचे है.
अब, जब जीएम साहब अपनी पत्नी के साथ जब निरीक्षण के बहाने मैच देखने आ सकते है तो भला आरपीएफ के डीआईजी कहा पीछे रहने वाले थे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के डीआईजी भी अपने परिवार के साथ सरकारी गाड़ी में निरीक्षण के बहाने रायपुर पहुंचे, मंदिरहसौद चौकी का निरीक्षण किया और वहीं से पहुंच गए स्टेडियम मैच देखने.
हालांकि निरीक्षण के बहाने पिकनिक जाना, घुमने जाने का ये कोई नया मामला नहीं है. लेकिन ये मामला तब गंभीर होता है जब चंद दिनों पहले ही रेल मंत्री ने सैलून के दुरूपयोग न करने को लेकर निर्देश दिए थे. सूत्रों के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन में सैलून को रखने के बाद यहां से वे निरीक्षण यान में नया रायपुर के आस-पास का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसके बाद वे पुनः रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और फिर यहां से पत्नी के साथ क्रिकेट मैच देखने के लिए रवाना हुआ. इस दौरान दोनो अधिकारियों की सुरक्षा और अपनी धौंस जमाए रखने के लिए आरपीएफ के कुछ अधिकारी, पायलेटिंग गाड़ी और रायपुर रेल मंडल के अधिकारी मौजूद रहे. इस संबंध में रेलवे का पक्ष जानने सीपीआरओ को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.