कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Parisar) में एक व्यक्ति ने आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की है। वहां मौजूद लोगों ने युवक की जान बचाई। बताया जा रहा है कि वह बीमारी से त्रस्त था। जिसे लेकर बीजेपी के सभी नेताओं की चौखट पर गुहार लगा चुका है। इधर भागवत कथा (Bhagwat Katha) पंडाल के पास बिजली के खंभे में आग (Fire) लग गई। तेज चिंगारी देख भक्तों में भगदड़ मच गई।
कलेक्ट्रेट परिसर में खुदकुशी की कोशिश
जबलपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में सुनील चौधरी नामक व्यक्ति ने खुदकुशी की कोशिश की। जिससे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। वहीं उसकी पत्नी आरती चौधरी ने बताया कि मेरे पति बीमारी (Disease) से परेशान है, जिसे लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय मदद की गुहार लगाने पहुंचे थे। जहां सुनील ने आत्महत्या का प्रयास किया।
MP में बड़ा हादसा: मील की दीवार ढहने से तीन महिला समेत 4 मजदूरों की मौत, जिम्मेदार कौन ?
कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई। इसके बाद कलेक्टर (Collector) ने सुनील चौधरी को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल (Hospital) भेजा। वहीं सुनील चौधरी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेताओं की चौखट पर कई बार गुहार लगा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
भागवत कथा पंडाल के पास लगी आग
इधर भागवत कथा पंडाल के पास बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भड़कने लगी। वहीं हड़ताल पर होने के चलते बिजली कर्मचारी दोबारा बनाने नहीं पहुंच सके। मामला संजीवनी नगर थाना क्षेत्र (Sanjeevani Nagar) के गढ़ा पुरवा का है।
बिजली खंभे में आग लगने से भक्तों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद स्थानी युवक ने बहादुरी दिखाते हुए रेत से आग बुझाई। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक