धर्मेंद्र यादव,सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) के निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर (Murli Manohar and Kubereshwar Mahadev Temple) में आगामी 16 फरवरी से 7 दिवसीय ऐतिहासिक रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन होगा. कुबेरेश्वरधाम शिवमय होने के साथ ही हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों से गुंजायमान है. दुनिया भर के शिवभक्त इस ऐतिहासिक क्षण में भागीदार होने और मन भावन जटाजूट को एक पल निहारने आने के लिए आतुर है. इस महोत्सव को लेकर शहर के सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला हाउस फुल हैं.

भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के द्वारा धर्म को जन-जन तक जोड़ने के कारण क्षेत्र का नाम पहले ही रोशन हो गया है. आगामी फरवरी में होने वाले इस महोत्सव को लेकर शहर की सभी होटल, गेस्ट हाउस, समाज की धर्मशाला हाउस फुल है. आगामी 16 से 22 फरवरी तक शहर के किसी भी होटल या गेस्ट हाउस में रूम नहीं बचा है. वहीं महोत्सव में गुजरात, महाराष्ट्र, छतिसगढ़, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में ट्रवेल्स की गाड़ियां भी खाली नहीं है. होटलों और गेस्ट हाउस में वीवीआईपी, वीआईपी और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों, नेताओं और अन्य लोगों के लिए बुक है. होटलों की पार्किंग फुल हो गई है.

कौन हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, क्यों बरपा है हंगामा, जानिए धर्म और चमत्कार के बीच बाबा की पूरी कहानी ?

महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया. पंडित मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन प्रशासन, समाज और विठलेश सेवा समिति के पूरे सहयोग से सफलतापूर्वक किया जाएगा. शहर ही नहीं मंदिर क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासी श्रद्धालुओं के लिए अपने भवनों के अलावा धर्मशाला आदि देने का पहले ही प्रस्ताव दे चुके है, सभी समाज के लोगों के द्वारा सेवाभाव से अपनी स्वीकृति प्रदान की जा रही है.

बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में आए बीजेपी विधायक: कहा- मजारों पर जो बाधाएं दूर होती है, आखिर उस पर कोई क्यों नहीं उठाता सवाल ?

रुद्राक्ष महोत्सव में रोजाना लाखों भक्तों के लिए भोजन प्रसाद बनेगा. गुजरात और राजस्थान से रसोई वाले आएंगे. समिति की तरफ से 100 एकड़ में वाहनों के पार्किंग की निशुल्क व्यवस्था रहेगी. रुद्राक्ष वितरण को लेकर चार दर्जन से अधिक काउंटरों के माध्यम से 24 घंटे सात दिनों तक वितरण किया जाएगा. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि रुद्राक्ष धारण करने से दिल संबंधित बीमारियां, तनाव, चिंता, ब्लड प्रेशर आदि को नियंत्रित करने में मदद मिलती है, लेकिन इन दिनों धड़ेले से आस्था के नाम से खिलवाड़ किया जाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus