नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) आम परिषद की अयोध्या में आज होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि खेल मंत्रालय के शनिवार को विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, अंशु मलिक और रवि कुमार दहिया सहित कई पहलवानों आरोपों की जांच के लिए निगरानी समिति की गठन के बाद बैठक को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. इसे भी पढ़ें : युवती सोशल मीडिया पर युवकों से करती थी दोस्ती, इसके बाद करती थी वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि कुश्ती महासंघ की आज सुबह 10 बजे अयोध्या में बैठक होनी है, जिसमें अस्थायी रूप से हटाए गए बृजभूषण शरण सिंह पर कोई फैसला हो सकता था, लेकिन इसके पहले ही बैठक रद्द कर दी गई. इससे पहले शनिवार को खेल मंत्रालय ने पहलवानों के अनुरोध पर अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण पर जांच के लिए समिति का गठन किया था. समिति डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच करने के साथ जांच पूरी होने तक महासंघ के दैनिक कामकाज को भी संभालेगी.
इसे भी पढ़ें : Big News : मेयर समेत तीन पर लगा गैंगरेप का आरोप, पीड़िता ने कहा- कार में खींचकर किया दुष्कर्म
पहलवानों से चर्चा के बाद शनिवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने निगरानी समिति गठन का आश्वासन दिया था, जिसके बाद पहलवान अपना विरोध-प्रदर्शन समाप्त करने पर सहमत हुए हैं. ठाकुर ने कहा कि समिति जांच पूरी होने तक पूरे दिन के कामकाज को देखेगी और तब तक बृजभूषण शरण सिंह अलग हट जाएंगे और जांच में सहयोग करेंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओसी) ने भी पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए महान मुक्केबाज मैरी कॉम की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक