Multibagger Stock News: डीप डायमंड इंडिया के शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इस शेयर ने एक साल में दिया 1200% रिटर्न इसके बाद शेयर विभाजन के बाद इसमें अपर सर्किट देखने को मिला है. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा भी जोरदार तरीके से बढ़ा है।
एक शेयर है डीप डायमंड इंडिया। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह डायमंड और ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी है। इस शेयर ने निवेशकों को एक साल में करीब 1200 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके बाद स्टॉक स्प्लिट 1:10 के अनुपात में हुआ।
यानी एक शेयर 10 शेयर हो गया है। स्टॉक स्प्लिट होते ही शेयर में अपर सर्किट लग गया। इस कंपनी का तीसरी तिमाही का रिजल्ट (Deep Diamond Q3 Result) भी आ चुका है. इसके मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बंपर इजाफा हुआ है। ऐसे में निवेशकों के मजे छूट गए हैं।
1 लाख 12 लाख
डीप डायमंड इंडिया एक मल्टीबैगर स्टॉक है। एक साल के अंतराल में यह शेयर 12 रुपये से बढ़कर 158 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह इस शेयर ने एक साल में 1200 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने इस शेयर में एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज यह 12 लाख रुपये का हो जाता।
शेयर 10 टुकड़ों में बंट गया
बंपर रिटर्न देने के बाद इस शेयर को 1:10 के अनुपात में बांटा गया है। इस स्क्रिप में शेयर विभाजन की रिकॉर्ड तारीख 20 जनवरी 2023 थी। यानी बीते शुक्रवार को इस शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा गया। किसी के पास पहले कंपनी के 100 शेयर थे तो अब 1000 हो गए हैं। साथ ही शेयर की कीमत भी 10 से विभाजित हो गई। गुरुवार को शेयर 158 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर विभाजन के बाद शुक्रवार को यह 15.85 रुपये पर खुला।
ऊपरी सर्किट महसूस किया
शेयर विभाजन के बाद छोटे निवेशकों के लिए इस शेयर की पहुंच बढ़ी है। शुक्रवार को शेयर में अपर सर्किट लगा। शेयर 4.92 फीसदी या 0.75 रुपये की तेजी के साथ 16 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 17.20 रुपये पर है। जबकि, 52 हफ्ते का निचला स्तर 1.10 रुपये है। शुक्रवार को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 51.20 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के मुनाफे में जबरदस्त उछाल
डीप डायमंड इंडिया ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 232.1 फीसदी बढ़कर 1.50 करोड़ रुपये रही। वहीं शुद्ध लाभ 11905.88 प्रतिशत बढ़कर 0.61 करोड़ रुपये रहा। EBITDA की बात करें तो यह दिसंबर तिमाही में 8700 फीसदी उछलकर 0.88 करोड़ रुपए हो गया।
- रुड़की में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
- Congress की बैठक में आमने-सामने आए अजय सिंह और जीतू पटवारी, कहा- हमारे इलाके के हम ही प्रभारी, PCC चीफ बोले- कांग्रेस का संविधान बदल दो
- गौ हत्यारों को अगर चुनकर सत्ता देंगे तो वो गौ हत्या करेंगे ही, लेकिन अब लाखों गौ-मतदाता गाय की रक्षा के लिए संकल्पित हैं- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
- रिश्वत की हवसः चपरासी से 5 हजार घूस लेते आदिवासी विकास विभाग का सहायक आयुक्त गिरफ्तार
- पूर्व बीजेपी विधायक के बंगले पहुंची वन विभाग की टीम: IT की रेड में मिला था तीन मगरमच्छ, वन्य जीवों का रेस्क्यू करेगा अमला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक