Social Media Viral Post: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रेंड चल रहा है। लोग अपने सालों पुराने बिल यहां शेयर कर रहे हैं। आज के समय में तुलना करने पर पता चलता है कि महंगाई कितनी बढ़ गई है। पुराने समय और आज की कीमतों में अंतर साफ नजर आता है। इन पोस्ट पर यूजर्स अपने पुराने अनुभव शेयर कर रहे हैं।

1971 का बिल वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों 1971 का एक बिल वायरल है। यह एक रेस्तरां बिल है। रेस्टोरेंट का नाम मोती महल है। बिल पर 28 जून 1971 तारीख लिखी है। यानी करीब 50 साल पुराना बिल। इस बिल के हिसाब से ग्राहक ने 2 मसाला डोसा लिया है.

2 कप कॉफी भी खरीदी। 2 डोसा और कॉफी की कीमत 2 रुपये के रूप में लिखी गई है। यानी एक डोसा और एक कॉफी की कीमत सिर्फ एक एक रुपए है। 2 रुपए के ऊपर 16 पैसे का टैक्स भी लिया गया है। इस तरह कुल बिल 2 रुपए 16 पैसे हो गया है।

मासिक खर्च मात्र 30 रुपये

इस पुराने बिल को ट्विटर पर @indianhistory00 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, ‘हां, याद है। उस समय हमने डिग्री कॉलेज में प्रवेश लिया था।

मेरे हॉस्टल के कमरे का किराया 3 रुपये प्रति माह था और मासिक खर्च केवल 30-40 रुपये था। सिनेमा टिकट भी बहुत सस्ते थे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि उस वक्त हमारी जेब में मुश्किल से 2 रुपये भी हुआ करते थे.

मसाला डोसा 35 पैसे में

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे अच्छे से याद है कि 1978 में एक बड़े साइज का मसाला डोसा 35 पैसे में मिलता था। रेस्टोरेंट वाले एक रुपए में तीन मसाला डोसा देते थे। शाहजी की पाठशाला नाम के यूजर ने दावा किया कि बिल उनका है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बिल को फेसबुक पर पोस्ट किया था।

वहीं इस बिल को लेकर कई यूजर्स अपनी लव स्टोरी बता रहे हैं कि पहले डेट पर गर्लफ्रेंड को लेकर जाओ तो इतने कम पैसे में हो जाता था, लेकिन आज के समय में इसके लिए 300 से 500 रुपये तक का बिल आसानी से बन जाता है. इस तरह से लोग पुराने बिल को लेकर अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus