रायपुर. छत्तीसगढ़ ने धान खरीदी में देशभर में नया रिकॉर्ड बनाया है. सीएफपपी (Central Food Grains Procurement Portal) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ देशभर में सबसे बड़े धान उत्पादक राज्य के रुप में उभरा है. साथ ही धान बेचने वाले सबसे ज्यादा किसान छत्तीसगढ़ से हैं. इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने लिखा है-
छत्तीसगढ़ सरकार ने #धान खरीदने का एक और रिकॉर्ड बनाया है. देश भर में धान बेचने वाले सर्वाधिक किसान छत्तीसगढ़ से हैं. मतलब सबसे ज़्यादा #धन किसानों की जेब में #छत्तीसगढ़ में गया है. आज छत्तीसगढ़ मंदी से अछूता है, बाजार गुलज़ार हैं.
Central Food Grains Procurement Portal के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 1 करोड़ तीन लाख 70 हजार 243.50 मीट्रिक टन धान उत्पादन हुआ है. छत्तीसगढ़ में कुल 25 लाख 14 हजार 456 पंजीकृत किसान हैं, जिसमें से कुल 22 लाख 93 हजार 761 किसानों को अब तक लाभ मिल चुका है. इसके साथ ही किसानों को अब तक कुल 19 लाख 93 हजार 625.37 रुपये का भुगतान सीधे उनके खातों में किया जा चुका है. वहीं 22 लाख 606 किसानों को एमएसपी का फायदा मिल चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक