प्रतीक चौहान. रायपुर. कागजों में शनिवार को मैच देखने के बहाने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के डीआईजी भवानी शंकर नाथ मंदिरहसौद चौकी का निरीक्षण और वहां फीता काटने पहुंचे हुए थे. सबसे हैरानी की बात ये है कि कागजों में साहब निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन चूंकि उन्हें मैच देखने जाना था इसलिए साहब सिविल ड्रेस में जैकेट पहने हुए निरीक्षण कर रहे थे और बकायदा इसी ड्रेस में उन्होंने फीता भी काटा.

निरीक्षण के दौरान बिना वर्दी में पहुंचे SECR के DIG

लेकिन अब लल्लूराम डॉट कॉम को पता चला है कि जिस थाने का फीता डीआईजी काट रहे है वहां 1 हफ्ते पहले थाने के स्टॉफ और अधिकारियों ने पूजा-पाठ कर ली थी. हालांकि फीता काटना तो एक कागजों में औपचारिकता थी. क्योंकि साहब को अपने परिवार के साथ क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम जाना था.

हालांकि इस पूरे मामले की जांच आईजी करवाएंगे या नहीं ये लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद भी स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली में बैठे उच्च अधिकारियों के पास पूरे मामले की जानकारी पहुंच गई है.

वहीं अब उक्त अधिकारी भी वो फाइलें भी खंगाली जा रही है जिसमें वे प्रमोशन के बाद एक जोन से ट्रांसफर होकर पुनः बिलासपुर कैसे पहुंचे ? जानकार बताते है वे बिलासपुर मंडल के सीनियर डीएससी थे और अब जोन के डीआईजी. लेकिन ये जांच का विषय है कि आरपीएफ के नियमों के मुताबिक ये पदस्थापना सही है या नहीं.