Punjab News. पंजाब में लगातार पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ और हथियारों की सप्लाई जारी है. आए दिन बीएसएफ (BSF) के जवानों द्वारा कई ड्रोन्स मार गिराए जाते हैं. रविवार को फिर एक बार अमृतसर के बॉर्डर एरिया में बीएसएफ को कामयाबी मिली. पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन को जवानों ने मार गिराया.

घटना सुबह चार बजे की बताई जा रही है. बॉर्डर क्षेत्र के लोपोके इलाके में ड्रोन को ध्वस्त किया गया. इसके बाद जवानों द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें कक्कड़ गांव से सर्च अभियान के दौरान 5 किलो हेरोइन बरामद किया है. वहीं 2 संदिग्ध लोगों को जवानों ने गिरफ्तार किया है. जो कि भागने का प्रयास कर रहे थे.

15 जनवरी को भी जवानों ने ड्रोन को खदेड़ा

भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे तरन तारन जिले के गांव कालिया में 15 जनवरी देर रात ड्रोन की हरकत दिखाई गई. जिसके बाद बीएसएस (BSF) के जवानों ने ड्रोन पर 7 राउंड फायर कर उसे गिराया गया था. सर्चिंग के दौरान जवानों ने ड्रग्स और हथियार बरामद हुए थे.