भिलाई. भिलाई में चलती बाइक पर एक कपल का प्यार इस कदर खुमार चढ़ा कि, चलती बाइक पर ही दोनों रोमांस करते दिखे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. हालांकि, पुलिस ने सरेराह रोमांस करने वाले कपल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले का क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी.

बता दें कि, सरेराह रोमांस करने का वीडियो सामने आने के बाद उसके आधार पर 200 से अधिक सीसीटीवी खंगाल कर पुलिस ने चंद घंटों में ही कपल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ग्लोब चौक में मामले का क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी. वहीं एसएसपी अभिषेक पल्लव ने कपल को जमकर फटकार लगाई है.

दरअसल, शनिवार सुबह को एक बिना नंबर की हाई स्पीड ब्लैक कलर की बाइक में एक लड़का भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम के पीछे रास्ते से निकला. इस दौरान लड़के ने फिल्मी स्टाइल में लड़की को बाइक की टंकी पर बैठाया था. इस दौरान लड़की लड़के को गले लगाकर रोमांस कर रही थी. लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था. इस दौरान अन्य गाड़ियों से चल रहे उनके दोस्त वीडियो बना रहे थे. बिना नंबर की बाइक पर रोमांस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.