उन्नाव. अचलगंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में 6 की मौत हो गई. इसके बाद डंपर चालक को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. ड्राइवर को बचाने आए सिपाही की भी पिटाई की गई. मारपीट की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं कईयों के घायल होने की खबर है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए राहत बचाव कार्य के निर्देश दिये हैं. ये हादसा अचलगंज थाने के कानपुर-लखनऊ हाईवे पर हुआ है. बताया जा रहा है, तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे लोगों को रौंदा है, अनियंत्रित डंपर कार से टकराकर खंती में गिरा है. घंटों रेस्क्यू के बाद सभी को निकाला गया.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, दो दोस्तों की मौके पर मौत
वहीं डंपर-कार को निकालने का प्रयास जारी है. गंभीर घायलों को कानपुर रेफर किया गया है. एसपी, एसपी समेत कई थानों का फोर्स जिला अस्पताल में मौजूद है. हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को जमकर पीटा है. ड्राइवर को बचाने आए सिपाही को भी लोगों ने पीटा. मारपीट की पूरी घटना तस्वीरों में कैद हो गई है. पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक