अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस नेता और अपराधी हमीद खान (Congress leader Hameed Khan) के अवैध मकान पर प्रशासन का बुलडोजर (Bulldozer) चला है. जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ की सरकारी भूमि मुक्त कराई है. पुलिस ने दिसंबर 2022 में 15 लाख रुपये के एमडी ड्रग्स के साथ कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया था. इसकी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ फोटो भी वायरल हुई थी.
जानकारी के मुताबिक NDPS एक्ट के आरोपी हमीद खान ने हथाईखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया क्षेत्र में कब्जा किया था. जहां 12 हज़ार स्क्वायर फ़ीट भूमि पर दूध डेरी का संचालन करता था. शासकीय भूमि को बुलडोजर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 44 लाख रूपए है. अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम भोपाल की संयुक्त टीम ने की है.
बता दें कि 23 दिसंबर 2022 को अयोध्या पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हमीद खान (57 वर्ष) को 15 ग्राम मेफेड्रोन’ यानी ‘एमडी’ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. अगले दिन स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. उसने ड्रग्स ट्रांसपोर्ट नगर से खरीदा था और ट्रांसपोर्ट नगर में किसी व्यक्ति द्वारा इस नशीले पदार्थ को लाया गया था. इस मेफेड्रोन की बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये है. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार भी जब्त किया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक