प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आरपीएफ आईजी को रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर के सीनियर डीएससी से जुड़े एक शिकायत की जानकारी मांगने तीसरी बार रिमाइंडर भेजा है. सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन बिलासपुर सीनियर डीएससी की एक शिकायत हुई थी. उक्त शिकायतकर्ता ने मानवाधिकार आयोग में भी एक याचिका दायर की थी. जिसके बाद आरपीएफ डीजी ने जांच के आदेश दिए थे और जांच न कराकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी उक्त अधिकारी के साथ निरीक्षण के बहाने पिकनिक में गए थे. इस पूरे मामले का खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम ने किया था. लेकिन अब पुनः एक बार इस मामले में रेल मंत्रालय ने जोन को रिमाइंडर भेजा है. हालांकि ये पत्र 10 जनवरी को भेजा गया है. लेकिन इस पत्र का जवाब आईजी द्वारा भेजा गया है या नहीं ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.