दुर्ग. रावलमल जैन हत्याकांड की सुनवाई पूरी हो गई है. 1 जनवरी 2018 को पति-पत्नी की हत्या हुई थी. इस वारदात को बेटे ने ही अंजाम दिया था. जिसने अपने मां-बाप को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. कोर्ट ने इस चर्चित दोहरे हत्याकांड को लेकर आरोपी बेटे संदीप जैन समेत 4 लोगों को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रखा है.

नगपुरा में जाने-माने पार्श्व तीर्थ मंदिर के मुख्य ट्रस्टी और उनकी पत्नी की सोमवार को घर में हत्या कर दी गई थी. माता-पिता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि, उनके बेटे ने की थी. यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ था. पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने 12 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए मृतक दंपति के 42 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया.