रायपुर। राजधानी में हुए भारत न्यूज़ीलैंड के मैच में राज्यपाल अनुसुईया उईके को आमंत्रण नहीं मिला. BCCI ने राज्यपाल को निमंत्रण नहीं दिया था. राजभवन की तरफ से इस पर आपत्ति जताई जा सकती है. इस पर राज्यपाल ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत बुलाना चाहिए था, जो भी परिस्थितियां रही होंगी, उनका ध्यान आकर्षित करूंगी. जब अपने यहां कोई कार्यक्रम करवा रहा है, तो व्यवहारिक होती है.

दरअसल, 21 जनवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रायपुर का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शुभ रहा. भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त देकर एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल की थी. स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से जुटे दर्शकों का पूरा पैसा वसूल हो गया.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 108 रनों पर ढेर कर दिया है. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, वाशिंगटन सुन्दर ने 2 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए.

वहीं मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट झटके. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन गलिप्स ने 36, मिचेल ब्रेसवेल ने 23 और मिचेल सेंटनर ने 27 बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.

जीत के लिए महज 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत की थी. रोहित शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए चौकों-छक्कों की मदद से महज 47 गेंदों पर 50 रन जड़े.

रोहित की पारी को देख उनका नन्हा प्रशंसक ने स्टेडियम में घुसकर उन्हें गले लगा लिया, लेकिन एक रन के बाद ही रोहित सिप्ले की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. रोहित के बाद मैदान में उतरे विराट कोहली भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.

महज 11 रन के स्कोर पर सेंटनर की गेंद पर स्टंपिंग कर दिए गए. इसके बाद मैच को जीत तक ले जाने का काम शुभमन गिल 20वें ओवर में चौका लगाकर पूरा किया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus