प्रतीक चौहान. रायपुर. बेगानी शादी में डीजे से परेशान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन कए आरपीएफ के बड़े साहब ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया. हालांकि इसकी कॉपी अभी तक किसी के पास मौजूद नहीं है. लेकिन पूरे आरपीएफ महकमे में इस बात की चर्चा है कि उक्त इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. पूरा मामला बिलासपुर का बताया जा रहा है.
सूत्र बताते है कि कल रात करीब 11 बजे रेलवे कॉलोनी में किसी की शादी थी और वहां डीजे बज रहा था. बड़े साहब ने इंस्पेक्टर को मौके में जाकर उसे बंद करवाने का फरमान दिया. सूत्र बताते है कि इंस्पेक्टर ने खुद न जाकर स्टॉफ को मौके पर भेज दिया. इस बात की जानकारी बड़े साहब को लग गई और उन्होंने सीधे सस्पेंशन का फरमान सुना दिया. हालांकि कुछ सूत्र ये भी कह रहे है कि इंस्पेक्टर बिना सूचना के जोन से बाहर थे. हालांकि कितने किलोमीटर वे जोन से दूर थे इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
बता दें कि ये वहीं आरपीएफ है जहां साहब सैलून लेकर निरीक्षण के बहाने परिवार को पिकनिक ले जाते है. मैच देखने जाना हो तो बिना वर्दी के थाने में निरीक्षण कर फीता काट ले. लेकिन यदि बड़े साहब का रात 11 बजे डीजे बंद करवाने का फरमान नहीं माना तो सीधे सस्पेंशन. हालांकि इस पूरी कार्रवाई से तमाम आरपीएफ अधिकारियों में रोश है.
- बागियों पर ताबड़तोड़ एक्शन : BJP ने एक दर्जन नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित, अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ ठोकी थी ताल
- दिल्ली में ओडिशा के डॉक्टर की हत्या: पहले गला घोंटा, फिर चाकू गोदकर मार डाला, आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा
- पंजाब में बैन होगी Kangana Ranaut की Emergency? SGPC के अध्यक्ष ने सीएम Bhagwant Mann को लिखा पत्र …
- IED Blast : नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, चपेट में आने से BSF के दो जवान घायल
- Bihar News: बिहार सरकार ने दिया आउटसोर्स कर्मियों को बड़ा तोहफा, स्थाई नियुक्ति में मिलेंगी अब प्राथमिकता