शब्बीर अहमद,भोपाल। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) के सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) वाले बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने किनारा कर लिया है. कमलनाथ ने कहा कि जो पार्टी का स्टैंड वही मेरा स्टैंड है. जयराम रमेश ने पार्टी का स्टैंड बता दिया है. पार्टी का स्टैंड ही मेरा स्टैंड है. दिग्विजय सिंह ने जो कहा ये उनके निजी विचार हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तान परस्ती है वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज पहले अपना DNA देखें.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) ने कहा कि कांग्रेस का DNA ही पाकिस्तान परस्ती का है. कभी सर्जिकल स्ट्राइक का तो कभी राम के अस्तित्व का सबूत मांगते हैं. कभी राम सेतु के सबूत मांगते हैं फिर दिग्विजय सिंह ने यात्रा में चलते-चलते यह बोला है. राहुल गांधी (Rahul gandhi) साथ चल रहे हैं. दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं, यह सेना (army) का मनोबल गिराने का पाप कर रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में शहीद हुए थे. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि सभी जवानों को एयरलिफ्ट किया जाए, लेकिन पीएम मोदी नहीं माने. ऐसी चूक कैसे हो गई ? उन्होंने कहा कि आज तक पुलवामा पर संसद के सामने कोई रिपोर्ट नहीं रखी गई. उन्होंने दावा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक किया गया, लेकिन सबूत नहीं दिखाया. ये (बीजेपी) सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाते हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा था कि पुलवामा हादसे में आतंकवादी के पास 300 किलो RDX कहां से आई ? देवेंद्र सिंह डीएसपी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया, लेकिन फिर क्यों छोड़ दिया गया ? पाकिस्तान व भारत के प्रधानमंत्री के मैत्री संबंधों पर भी हम जानना चाहते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक