रायपुर. सीएम भूपेश के बयान पर सांसद सुनील सोनी ने पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा था कि, बीजेपी धर्मांतरण, संप्रदायिकता और दंगा फैलाने का काम करवा रही है. इस पर सांसद सुनील सोनी ने कहा, धर्मांतरण कोई मुद्दा नहीं बल्कि एक वास्तविकता है. सरकार इसे बार-बार दोहरा रही है और लोगों को गुमराह कर रही है. धर्म के ऊपर में प्रश्नचिन्ह लगाना धर्म को चुनौती देना है. यह इनके मंत्री कर रहे हैं और आचार्य जी के ऊपर आपने प्रश्नचिन्ह लगा दिया. दूसरी ओर नारायणपुर जल रहा है. दो भाग में बट गया है. 1 भाग इन्होंने धर्मांतरण और मतांतरण किया और एक बस्तर के संस्कार और संस्कृति समाप्त हो रही है.
आगे सासंद सोनी ने कहा, वहां का आदिवासी नृत्य जो देश नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, वह विलुप्त होने जा रहा है. उसका जिम्मेदार कौन है. सरकार कार्रवाई करे. वहां का आदिवासी भाई रिपोर्ट लिखाने जाता है, उसे थाने में बैठा दिया जाता है. जिसके खिलाफ रिपोर्ट लिखा रहा है, उसे संरक्षण दे रहे हो तो ये अपने आप में प्रमाणित है धर्मांतरण और मतांतरण को आप बढ़ावा दे रहे हो. मैंने लोकसभा में भी उसे उठाया है, वह लोग कह रहे हैं कि मैं हिंदू नहीं हूं, मैं भारत के संविधान को नहीं मानता मैं किसी समाज का नहीं हूं देवी देवताओं को नहीं मानता इस प्रकार की शपथ ले रहे हैं. ऐसे लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई सरकार को करना चाहिए.
आगे उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ कि संस्कृति के लिए हम लड़ रहे हैं और लड़ेंगे. यह हमारा राजनीतिक एजेंडा नहीं है. हम हिंदू धर्म के हैं, फिर हम बाद में किसी दल के हैं. हम अपने धर्म को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. हम सड़क पर उतरे हैं और हमको उतरना चाहिए. जनता साथ में उतर रही है तो इसको राजनीति कहकर आप पल्ला नहीं झाड़ सकते. लोगों के बीच में आप दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं. जिस सरकार को कानून व्यवस्था संभालना है वह सरकार अगर इस प्रकार काम करे तो छत्तीसगढ़ में कानून रहेगा ही नहीं. अपराधियों को लग रहा है कि मेरी सरकार है, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है.
आंगनबाड़ी, सफाई कर्मी और संविदा कर्मियों के हड़ताल को लेकर सुनील सोनी ने कहा, जबसे सरकार आई है, उसके 1 साल बाद सभी वर्ग के कर्मचारी हड़ताल पर है. न्याय नहीं दिया. इन्होंने अपने हाथ में गंगाजल लेकर इनके हित में निर्णय लेंगे इस बात का वादा किया. इसी वजह से वह सड़क पर हैं. चारों ओर अराजकता है और इस वजह से सब लोग प्रदर्शन पर बैठे हैं.
जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर बैठने को लेकर सांसद सुनील सोनी कहा, सभी वर्ग के लोग हड़ताल पर बैठे हैं. चाहे वो डॉक्टर हो, किसान हो. किसान टोकन के लिए प्रदर्शन पर बैठा हुआ है. सभी वर्ग के लोग बैठे हुए हैं. नौजवान प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. नौजवान भत्ते के लिए बैठा हुआ है. महिलाएं गांव-गांव में गोदी के लिए बैठी हुई है. हर स्तर में लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इस कारण यह सरकार अब जाने वाली है.
सरकार के धार्मिक आयोजन करवाने को लेकर सांसद सुनील सोनी ने कहा, धार्मिक आयोजन होना चाहिए. इसको मैं राजनीति नहीं मानता, क्योंकि छत्तीसगढ़ की फिजा बदल रही है. धर्मांतरण और मतांतरण करने वालों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे समय में अपने समाज को टटोलना अपने समाज को व्यवस्थित रखना ताकि उसको ताना-बाना मत मिले, उस समाज का अस्तित्व बरकरार रहे. इसलिए अगर धार्मिक आयोजन हो रहे हैं तो मैं उसको बुरा नहीं मानता इस प्रकार के आयोजन और होने चाहिए. धर्म के प्रति लोगों की आस्था में प्रधानमंत्री मोदी चाहे महाकाल हो, चाहे काशी विश्वनाथ हो, चाहे सोमनाथ हो, चाहे केदारनाथ हो, यह विरासत को जब सवारने का काम कर रहे हैं, ऐसे ही विध्वनशक जो समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं ऐसे ही सभी को जोड़ना चाहिए.
आगे सांसद सोनी ने कहा, चुनाव के समय कांग्रेस पुराने मामले को लाकर विपक्ष को उलझाने का काम करती है, चाहे वह भानुप्रतापपुर चुनाव के उप प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम का मामला हो या नारायण चंदेल के बेटे का मामला हो. इस पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, गंदी साजिश है इसको मैं अच्छा नहीं मानता. राजनीति में स्वच्छ और स्वस्थ राजनीति होना चाहिए. आप अपने विचारधारा के आधार पर अपने घोषणापत्र लिखिए और उसके आधार पर लड़िए. लोगों को आकर्षित करिए जो चीज आप जनता के बीच में रहकर पूरा कर सकते हों. यह आधार राजनीति का होना चाहिए. चरित्र हरण करना, किसी के घर को बर्बाद करना, उसको अपमानित करना यह राजनीति का अंक कभी नहीं हो सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक