शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मानव तस्करी (Human Trafficking) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के बैरागढ़ रेलवे स्टेशन (Railway station) पर 32 युवतियों को आपीएफ (RPF) पुलिस ने पकड़ा है। सभी को नौकरी का झांसा देकर बिहार (Bihar) के पटना से तमिलनाडु (Tamilnadu) ले जाया जा रहा था। एकसाथ इतनी युवतियों को ले जाने पर मानव तस्करी की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना पर भोपाल महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 32 युवतियों (Girls) से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद सभी युवतियों को छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार दो युवक इन युवतियों को ट्रेनिंग के नाम पर तमिलनाडु ले जा रहे थे। पूछताछ के बाद मानव तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। सभी 32 युवतियां इंदौर- पटना एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 19322 पर पटना से बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरी थी, तभी आरपीएफ की नजर पड़ी और आने-जाने के बारे में जानकारी ली। पूछताछ में सभी एकसाथ रटा रटाया जवाब दिया जिससे पुलिस को संदेह हुआ।
पूछताछ के बाद आरपीएफ ने सभी युवतियों को छोड़ दिया है। आरपीएफ ने युवतियों के परिजनों से बात की। उन्होंने बताया कि परिजनों की रजामंदी के बाद ट्रेनिंग के लिए युवतियों को भेजा गया था। मॉल में नौकरी से पहले ट्रेनिंग देने के लिए सभी को ले जाया जा रहा था। सभी युवतियां 18 साल से ज्यादा उम्र की है। युवतियां कुछ देर में तमिलनाडु के लिए रवाना होंगी। तमिलनाडु पुलिस से संपर्क कर दस्तावेज पेश किये गए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक