कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले (Jabalpur) में आज दूसरी बड़ी घटना हुई है. आग लगने से मां-बेटी की जिंदा जलने के बाद सड़क हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई. नेशनल हाईवे 30 में बड़े पुल से एक अनियंत्रित कार नीचे गिर गई. कार के नीचे गिरने से पति, पत्नी और बेटे ने मौके पर दम तोड़ दिया. मृतक शहडोल जिले के सीधी के बताए जा रहे है.
घटना सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगी का है. आज दोपहर 3 बजे की घटना बताई जा रही है. कार में सवार होकर परिवार सीधी से नागपुर जा रहा था. हादसे में बाबूलाल परिहार, पत्नी और बेटे आशीष परिहार की मौत हो गई. बुजुर्ग राम नरेश सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले आज सुबह ही जबलपुर जिले (Jabalpur) के हनुमानताल थाना (Hanumanatal police station) क्षेत्र के मक्का नगर स्थित मकान में आग लगी थी. मकान में भीषण आग लगने से मां और बेटी की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत (mother and daughter burnt alive) हो गई. बचाव दल ने करीब आधा दर्जन से ज्यादा फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला है. घर में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. मकान असलम मंसूरी का बताया जा रहा है. जहां गद्दे बनाने का काम किया जाता था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक