पुरषोत्तम पात्र, गरियबंद। LALLURAM.COM की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर प्रकाशित करने के बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और सीधे श्मशान घाट पहुंच गया. जहां ग्रामीणों के सामने मरीज की ड्रेसिंग की गई. गूंचु को कुष्ठ रोग नहीं है, जबकि गैंगरीन की बीमारी है. यह कोई छूत रोग नहीं है. ये जानकारी लगने के बाद पत्नी अपने बीमार पति के साथ जिला अस्पताल जाने को तैयार हुई.
गूंचु को परिजन कुष्ठ रोग छूआ छूत की बीमारी मान कर जिंदा रहते हुए भी श्मशान घाट तक पहुंचा दिया था. मामले की खबर प्रकाशन के बाद आज प्रसाशन हरक़त में आया. सुबह 11 बजे से मैनपुर बीएमओ गजेंद्र ध्रुव के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमला श्मशान घाट पहंच गया.
मितानिन, सरपंच, पंच, ग्रामीण और परिजनों की उपस्थिति में गुंचु यादव के पांव में फैले घाव को बीएमओ ने धोया. सभी के सामने उसका ड्रेसिंग किया. बीएमओ ध्रुव ने ग्रामीण और परिजनों को बताया कि यह कुष्ठ रोग नहीं है. गैंगरीन के लक्षण दिख रहे हैं. कुष्ठ हो या गैंगरीन दोनों उपचार से ठीक हो सकता है.
मरीज के साथ स्वास्थ्य अमला एक घण्टे का वक़्त बिताया. उपचार के साथ ही टीम ने उन्हें ऐसे मामलों में जागरूकता लाने की सलाह दी. ऐसे मामले में निजी के बजाए सबसे पहले मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने की भी नसीहत दी. स्वास्थ्य अमला के समझाइश के बाद गुंचु की पत्नी लोचनी, बेटा घेनुराम और लखन लाल मरीज के साथ रहने को तैयार हुए, जिसके बाद एम्बुलेंस के जरिए मरीज को जिला अस्पताल भेजा गया.
उंगली की मांसपेशी में सड़न, सिस्टम में चूक की जांच हो
सर्दी जैसे साधारण रोग का भी सरकारी इलाज का प्रावधान है. गूंचु का उंगली सड़ने लगे थे. पीडिटी 5 साल से इलाज करवा रहा था, लेकिन स्वास्थ्य अमले को इसकी भनक क्यों नहीं लगी. जिंदा पिता को श्मशान घाट पहुंचाने की सबसे पहले सूचना मीडिया को देने वाले समाज सेवी गौरीशंकर कश्यप ने मामले की जांच की मांग की है.
गौरी ने कहा कि मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कई मौकों पर डोर टू डोर सर्वे करने का प्रावधान है. बावजूद इसके 5 साल से पीड़ित गूंचु की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को कैसे नहीं लग सकी.
देखिए VIDEO-
- दिल्ली चुनाव: ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे MP के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा,भाजपा के लिए मांगा समर्थन
- Basant Panchami in Different States: जानिए देश के विभिन्न राज्यों में किस तरह मनाया जाता है बसंत पंचमी का पर्व…
- Budget 2025: पूर्व CM कमलनाथ ने केंद्र के बजट को बताया निराशाजनक, कहा- MP के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं
- Champions Trophy 2025 All Squads: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 टीमों ने कप्तान और स्क्वाड का किया ऐलान, ये टीम पहली बार लेगी भाग
- अश्लील फोटो और ब्लैकमेल: गंदी तस्वीर भेजकर नाबालिग से मांगे थे पैसे, अब आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक